Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

बीमार चल रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एम्स में भर्ती

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) को अचानक ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टीट्यूट (एम्स) में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के हवाले से आ रही खबर में कहा गया है कि अचानक उनकी तबियत खराब होने की वजह से उन्हें एम्स ले जाया गया है। भाजपा की ओर से सोमवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है।



बयान में कहा गया है कि डॉक्टरों की सलाह पर पूर्व प्रधानमंत्री को एम्स में भर्ती कराया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी पिछले काफी दिनों से अस्वस्थ हैं और अपने सरकारी आवास पर ही डॉक्टरों की निगरानी में रहते आ रहे हैं। बता दें कि केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार आने के बाद वाजपेयी को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।

यह भी देखें : तीजन बाई की सेहत में सुधार, कहा- मोला कोनों कुछू नहीं कर सके, आप सबो के दुआओं से जिंदा हों (Atal Bihari Vajpayee)

Back to top button
close