वायरल

अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदा कोरोना संदिग्ध…टूटा पैर…

नई दिल्ली में एक कोरोना संदिग्ध ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक कोरोना संदिग्ध मरीज एम्स के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूद गया। इस घटना से अस्पताल में हडक़म मच गया। शख्स के कुदने से उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है।
बताया जा रहा है कि तीसरी मंजिल से कूदने वाले शख्स की जांच रिपोर्ट अभी तक सामने नहीं आई है। उसे संदिग्ध मानकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बता दें कि वह 31 मार्च को यहां भर्ती हुआ था। आज सुबह मरीज तीसरी मंजिल से कूदा लेकिन गनीमत रही कि उसकी जान बच गई। जानकारी के अनुसार वह तीसरी मंजिल से कूदा तो वह अस्पताल की पहली मंजिल पर डले टिन शेड पर जा गिरा। इसके बाद वह जमीन पर गिरा जिससे उसका पैर टूट गया है।
डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि वह कोरोना के संक्रमण के चलते काफी डरा हुआ था जिस कारण उसने आत्महत्या कर जान देने की कोशिश की।

Back to top button
close