छत्तीसगढ़स्लाइडर

 अंबडेकर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्य सचिव…जब हकीकत आई सामने तो मचा हंगामा…

रायपुर। मुख्य सचिव आरपी मंडल कुछ दिनों से विभागों का निरीक्षण कर रहे हैं। कभी स्कूटी पर बैठकर निगम कमिश्नर के साथ सड़कों की जांच तो सफाई व्यवस्था ऐसे कई स्थानों पर पहुंच रहे हैं।

मंगवार को भी धान खरीदी केन्द्रों में पहुंचकर जांच की गई। वहीं आज अंबेडकर अस्पताल में मुख्य सचिव के पहुंचने की जानकारी होने पर पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया। कर्मचारियों के बीच यह खबर आग की तरफ फैल गई और भागते हुए पूरा स्टाफ पहुंचा तो पता चला कि मुख्य सचिव का नाम लेकर कुछ जुनियर स्तर के अधिकारी जांच करने आए हैं।



इस पर अस्पताल प्रबंधन और जांच में आए अधिकारियों के बीच काफी बहस भी हुई। जांच करने आए अधिकारी की पहचान स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ राजेश शर्मा और हेल्थ डायरेक्टर नीरज बंसोड़ के तौर पर हुई। प्रोटोकॉल के मुताबिक उन्हें यहां जांच करने आने का अधिकार नहीं है, इस पर मुख्य सचिव के नाम की उड़ी अफवाह ने मामला और बिगाड़ दिया।

मुख्य सचिव आरपी मंडल के आने की खबर पर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विवेक चौधरी भी पहुंचे। जब उन्हें सच्चाई का पता चला तब विवाद के हालात बने। जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच तीखी बहस हुई। डॉ राजेश शर्मा और नीरज बंसोड़ ने डॉ. चौधरी के काम-काज पर सवाल उठाना शुरू कर दिया।


WP-GROUP

इनके बीच झूमाझटकी के हालात भी बने। जानकारों ने बताया कि स्वास्थ विभाग के डिप्टी डायरेक्टर स्तर के अधिकारी यहां जांच करने नहीं आ सकते। वहीं सूत्रों की माने तो इन अफसरों को स्वास्थ्य सचिव ने यहां भेजा था। लेकिन इस मामले में घंटों अफसरों के साथ डॉ. विवेक चौधरी की बहस हुई।

यह भी देखें : 

यदि आपका भी है भारतीय स्टेट बैंक में खाता…. तो जरूर पढ़ें ये खबर…क्योंकि जारी किया हुआ है अलर्ट- मोबाइल चार्जिंग से भी खाली हो सकते हैं खाते! रखना है सुरक्षित तो आजमाएं ये टिप्स…

Back to top button
close