छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़: 1458 ने नाम वापस लिए…अब 10 हजार 161 के बीच मुकाबला…

रायपुर। नगर पालिका चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र वापिस लेने की अंतिम तिथि के बाद अब 10 हजार 161 अभ्यर्थी मैदान में हैं। एक हजार 458 अभ्यर्थियों ने अपने नाम वापस लिए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 936 अभ्यर्थी जांजगीर जिले में हैं।





WP-GROUP

राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार नाम वापसी के बाद अब बिलासपुर जिलें में 735 , मुंगेली में 214 , कोरबा में 584 , रायगढ़ में 554 , सूरजपुर में 253 , बलरामपुर में 213 , सरगुजा में 214 , कोरिया में 445 , जशपुर में 254 , रायपुर में 836 , बलौदाबाजार में 584 , गरियाबंद में 242 , महासमुंद में 396 , धमतरी में 370 , बेमेतरा में 322 , दुर्ग में 596 , बालोद में 455 , राजनांदगांव में 520 , कबीरधाम में 332 , कोंडागांव में 164 , बस्तर में 220 , नारायणपुर में 49 , कांकेर में 261 दंतेवाड़ा में 278 , सुकमा में 84 और बीजापुर जिलें में 50 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: सेवानिवृत्ति की आयु दो वर्ष बढ़ाने से चार लाख से अधिक श्रमिकों को मिला लाभ…

Back to top button