क्राइमछत्तीसगढ़

रायपुर : ताला लगाकर पूरा परिवार गया था खाना खाने… वापस लौटते ही घर का नजारा देखकर सिर पीट लिया…

रायपुर। घर में ताला लगाकर परिवार समेत खाना खाने होटल गये लोग जब घर वापस आये तो किसी ने घर का ताला तोडक़र आलमारी में रखे नगदी रुपये व सोने की दो अंगुठी व अन्य समान चोरी हो गया। घटना की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार एमआर कालोनी टैंगोरनगर कोतवाली रायपुर निवासी अविन्तदास 23 वर्ष पिता जयन्त दास ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि रविवार की रात घर में ताला लगाकर पूरा परिवार खाना खाने नया रायपुर गया हुआ था।

जब वापस रात्रि 10.20 को घर आये तो घर का ताला तोडक़र किसी ने कमरे के अंदर प्रवेश कर आलमारी में रखे नगदी 32 हजार रुपये व एम नग मोबाईल फोन मोटोरोला कंपनी का व सोने के दो अंगुठी एवं कपड़े ,बैग चोरी हो गया।





WP-GROUP

प्रार्थी ने छत के उपर से किसी के भागने की आहट सून कर छत पर दौड़ लगाई तो देखा की मकान के पास एक बाईक खड़ी खड़ी थी व चोर चोरी करके फरार हो गया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : प्रेमी जोड़े के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल…युवकों ने घंटों बनाया था बंधक… पिटाई से फट गए कपड़े…युवती ने की भागने की कोशिश तो किया ये हाल…

Back to top button
close