छत्तीसगढ़: रिश्वत लेना क्लर्क को पड़ा महंगा…एसीबी की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

जगदलपुर। पेंशन प्रकरण की एवज में रिश्वत मांगना एक क्र्लक को महंगा पड़ गया। एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।जिला मुख्यालय में एसीबी की टीम ने सोमवार को छापा मार कार्रवाई की।
पेंशन प्रकरण की एवज में पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए जिला आयुर्वेद कार्यालय जगदलपुर के क्लर्क अब्दुल अजीजपुर रहमान को रंगे हाथों रिश्वत की रकम के साथ पकड़ा गया।
केशकाल निवासी आवेदक सुरेश कुमार ध्रुव ने एसीबी की टीम से शिकायत की थी कि जिला आयुर्वेद कार्यालय में पदस्थ अब्दुल अजीजपुर रहमान द्वारा प्रार्थी की माता जो कि आयुर्वेद चिकित्सालय में सेविका के पद पर पदस्थ थी, उनकी मौत हो चुकी है।
माता की मृत्यु के पश्चात पेंशन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए आरोपी द्वारा प्रार्थी से 05 हजार रुपये की मांग की गई थी। जिसके बाद एसीबी की टीम ने आरोपी को रिश्वत की रकम लेते हुए रंगे हाथों पकडऩे में सफलता हासिल की है।
यह भी देखें :