छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: रिश्वत लेना क्लर्क को पड़ा महंगा…एसीबी की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

जगदलपुर। पेंशन प्रकरण की एवज में रिश्वत मांगना एक क्र्लक को महंगा पड़ गया। एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।जिला मुख्यालय में एसीबी की टीम ने सोमवार को छापा मार कार्रवाई की।

पेंशन प्रकरण की एवज में पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए जिला आयुर्वेद कार्यालय जगदलपुर के क्लर्क अब्दुल अजीजपुर रहमान को रंगे हाथों रिश्वत की रकम के साथ पकड़ा गया।



केशकाल निवासी आवेदक सुरेश कुमार ध्रुव ने एसीबी की टीम से शिकायत की थी कि जिला आयुर्वेद कार्यालय में पदस्थ अब्दुल अजीजपुर रहमान द्वारा प्रार्थी की माता जो कि आयुर्वेद चिकित्सालय में सेविका के पद पर पदस्थ थी, उनकी मौत हो चुकी है।


WP-GROUP

माता की मृत्यु के पश्चात पेंशन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए आरोपी द्वारा प्रार्थी से 05 हजार रुपये की मांग की गई थी। जिसके बाद एसीबी की टीम ने आरोपी को रिश्वत की रकम लेते हुए रंगे हाथों पकडऩे में सफलता हासिल की है।

यह भी देखें : 

कीमतों ने पहले ही मचा रखा है हाहाकार…अब तो लूट की भी होने लगी वारदात…होटल में प्याज पहुंचाने जा रहा था रिक्शावाला तभी आ पहुंचे दो बदमाश और ले उड़े एक बोरी प्याज…

Back to top button
close