क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: दो नाबालिग छात्राओं से गैंगरेप…दो दिनों तक बनाकर रखा बंधक…सात आरोपी गिरफ्तार…

बालौदाबाजार। जिले के सरसीवां थाने इलाके में दो नाबालिग छात्राओं से गैंगरेप की वारदात सामने आई है। आरोपियों ने दोनों नाबालिगों को दो दिन तक बंधक बनाकर रखा और गैंगरेप किया। पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला 2 दिसंबर का है। इस दिन दोनों छात्राएं लापता हो गई थीं जिनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उनके परिजनों ने दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने जब छात्राओं की पता लगाना शुरू किया तो दोनों को गिधौरी बस स्टैंड के पास 7 दिसंबर को बरामद किया।





WP-GROUP

छात्राओं ने उनके साथ हुई घटना के बारे में जब पुलिस को बताया तो उसे सुनकर उनके होश उड़ गए। छात्राओं ने बताया कि वे अपने दोस्त अनिल खुंटे और अन्य एक नाबालिग ने मिलने गई थीं। जहां युवकों ने दोनों छात्राओं को बहला फुसला कर अपने साथ ले गए। छात्राएं दोनों लड़कों के बहकावे में आ गई।

जिसके बाद आरोपियों ने अपने अन्य पांच साथी जिनमें छबीलाल, दयालाल यादव, नागेश्वर पटेल, प्रदीप कुमार एवं दयाराम रात्रे के साथ मिलकर दोनों छात्राओं के साथ सामूहिक बलात्कार किया। इस मामले में पुलिस ने सभी 7 आरोपियों की पहचान कर उन्हेें गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी सरसीवां के ही रहने वाले हैं।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: महिलाओं ने Sanitary pad बनाकर कमाए डेढ़ लाख…चेक हाथों में आते ही खुशी से खिल गए चेहरे…

Back to top button