
रायपुर। बेटी के बर्थडे पार्टी में पड़ोसी तेज आवाज में डीजे बजा रहे थे। काफी देर सहन करने के बाद एक महिला ने आवाज कम करने कहा तो पार्टी मना रहे लोग विवाद करने लगे। मामला यही शांत नहीं हुआ कुछ लोग महिला व उसके बेटे सहित रिश्तेदार की पिटाई कर दी। घटना की रिपोर्ट आमानाका थाने में दर्ज की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार आरडीए कॉलोनी सरोना आमानाका निवासी सरोज ओझा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि पड़ोसी रवि वर्मा अपनी बेटी के बर्थडे पार्टी में तेज आवाज में डीजे बजा रहा था।
आवाज कम करने को कहने पर मोनू वर्मा, सुशील वर्मा, बृजेश एवं रवि वर्मा ने मिलकर महिला व उसके बेटे विमल कुमार ओझा एवं विपिन ओझा के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किया। जिसके चलते उनके नाक व सिर के पास चोट लगा। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी देखें :