छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के दो युवा वॉलीवाल खिलाडिय़ो ने हासिल किया स्वर्ण पदक…मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी बधाई…

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के दो युवा वॉलीवाल खिलाडिय़ों दीपेश कुमार सिन्हा और शिखर सिंह को अंतर्राष्र्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारतीय टीम से खेलते हुए स्वर्ण पदक हासिल करने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

मुख्यमंत्री से आज उनके निवास कार्यालय में मुलाकात के दौरान जानकारी दी गई कि दीपेश कुमार सिन्हा काठमांडू में आयोजित साउथ एशियन गेम्स में और शिखर सिंह अण्डर 23 एशियन चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय वॉलीवाल टीम के सदस्य थे।



साउथ एशियन गेम्स में भारतीय टीम ने फायनल में पाकिस्तान की टीम को हराकर स्वर्ण पदक जीता है। भिलाई निवासी व्हालीबाल खिलाड़ी शिखर सिंह कक्षा 12वीं के छात्र हैं, उन्हें शहीद कौशल यादव पुरस्कार से सम्मनित किया जा चुका है।

उन्होंने इस वर्ष सितम्बर माह में म्यांमार में हुई अण्डर 23 एशियन चैम्पियनशिप में भारतीय वॉलीवाल टीम के सदस्य के रूप में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने पहली बार स्वर्ण पदक जीता।


WP-GROUP

साउथ एशियन गेम्स के लिए भारतीय व्हालीबाल टीम के सदस्य दीपेश कुमार सिन्हा पुलिस विभाग में कार्यरत हैं उन्हें गुण्डाधूर पुरस्कार और शहीद राजीव पाण्डेय पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ और बिहार के स्कूल शिक्षा मंत्री की पटना में संयुक्त बैठक…राज्य में शाला सुरक्षा के लिए होगी ठोस पहल-डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम

Back to top button
close