छत्तीसगढ़स्लाइडर

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़ : स्टीयरिंग फेल होने से पलट गई बस…मची चीख-पुकार…

महासमुंद। तेंदूकोना-पिथौरा मार्ग में घोंच के पास आज सुबह बस की स्टीयरिंग फेल होने से पलट गई। जिससे बस में सवार सात महिलाएं घायल हो गईं। घायलों को डायल 112 से पिथौरा सीएचसी पहुंचाया गया जहां उपचार जारी है। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ 279, 337 के तहत मामला दर्ज किया है।



तेन्दूकोना पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक बस क्रमांक सीजी 06 सी 3141 पिथौरा से महासमुंद की ओर आ रही थी। सुबह करीब साढ़े 7 बजे घोंच के पास दीवान परिवार की महिलाएं भीखापाली जाने के लिए बस में सवार हुर्इं।

बस घोंच से करीब पांच सौ मीटर आगे पहुंची ही थी कि स्टीयरिंग फेल हो गई जिससे अनियंत्रित होकर बस सडक़ किनारे पलट गई।
WP-GROUP

बस में सवार मोंहदी निवासी गिरिजाबाई पति लक्ष्मण सिंह दीवान (42), डोकरपाली निवासी पीला बाई पति रामलाल दीवान (55), तेजाबाई पति सुपेंद्र दीवान (65), घुमरी निवासी बिंद्रा बाई पति मनीराम दीवान (55), खट्टा निवासी सुनैना बाई पति विदेश दीवान (40), गड़बेड़ा निवासी दुर्गा साहू पति देरहा साहू (40) घोंच निवासी रूखमणी बाई पति देवनाथ दीवान (65) घायल हो गई। बताया जाता है कि दीवान परिवार की उपरोक्त सभी महिलाएं भीखापाली अपने रिश्तेदार के यहां जा रही थीं।

यह भी देखें : 

दूध से ज्यादा बियर पीना फायदेमंद, PETA का दावा…जानें क्यों और कैसे…

Back to top button
close