क्राइमछत्तीसगढ़

रायपुर : मोबाइल चोरों से रहे सावधान…! कार की सीट पर रखा स्मार्टफोन लेकर भाग गए चार युवक…देखता रह गया मालिक…

रायपुर। ट्रेव्हल्स एजेंसी संचालक की कार की सीट के ऊपर रखा मोबाइल फोन लेकर चार युवक फरार हो गये। घटना की रिपोर्ट उरला थाने में दर्ज की गई है।



मिली जानकारी के अनुसार सरोरा बाजार चौक उरला निवासी सुनील सोनवानी 26 वर्ष पिता धरमदास सोनवानी ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि छह दिसंबर को सिंघानिया चौक उरला के पास प्रार्थी अपनी कार से जा रहा था तभी रास्ते में बाथरूम करने के लिए कार खड़ी कर कुछ दूर चला गया।
WP-GROUP

अपना मोबाइल फोन ओप्पो कंपनी का कीमत 14 हजार 5 सौ रुपये कार की सीट पर रखकर गया था। पीछे मुडक़र देखा तो सरोरा निवासी बंटी यादव, त्रिलोचन साहू, सूरज रात्रे एवं मानसिंग एक दूसरे को नाम लेकर पुकार रहे थे देखा व मोबाइल एक दूसरे के हाथ मे दे रहे थे और चौथा व्यक्ति मोबाइल लेकर भाग गया। सभी लडक़े को प्रार्थी पहचानता है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण करने आए थे तहसीलदार… ग्रामीणों ने बना लिया बंधक

Back to top button
close