छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: तीन चीतलों की हत्या…कार में भरकर ले जाने की थी तैयारी… रात्रि गश्त में ने घर दबोचा…

रायपुर। वन विभाग की टीम ने रात्रि गश्त के दौरान चीतल मारने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं तीन लोग भागने में कामयाब हो गए। आरोपी बारनवापारा तथा देवपुर परिक्षेत्र से चीतल को मारा था।



बताया गया कि घटना में एक आरोपी वन विकास निगम का कर्मचारी जावेद फारूकी भी संलिप्त है। फरार अपराधियों की तलाश की जा रही है। मौके पर पकड़े गए आरोपी नरेन्द्र पटेल को न्यायालय में प्रस्तुत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
WP-GROUP

सहायक प्रधान मुख्य वन संरक्षक अरूण पाण्डेय ने बताया कि सात दिसम्बर की रात्रि एक वाहन कार संदिग्ध अवस्था में हरदी बीट के समीप बार से पकरीद मार्ग में देखा गया। रात्रि गश्त के दल द्वारा इसका परीक्षण करने पर दो मृत चीतल को कार की डिक्की में मारकर रखना पाया गया। इसके अलावा एक नर चीतल घटना स्थल पर मृत पाया गया। इसे जब्त कर वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि आज…प्रतीक चिन्हों का किया जाएगा आबंटन…

Back to top button
close