Breaking Newsदेश -विदेशसियासत

हेट स्पीच मामले में भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर के ख़िलाफ़ एफआईआर, कही थी ये बात…

शिवमोगा। भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर Pragya Thakur के ख़िलाफ़ हेट स्पीच मामले में कर्नाटक के शिवमोगा में शिकायत दर्ज कर ली गई है। शिवमोगा ज़िला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष एचएस सुंदरेश की शिकायत पर कोटे पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है।

पुलिस के हवाले से बताया है कि प्रज्ञा ठाकुर के ख़िलाफ़ आईपीसी की धारा 153ए (धर्म, जाति के आधार पर अलग-अलग समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 295ए (धार्मिक भावनाओं को आहत करना) लगाई गई हैं।

क्या कहा था सांसद ने

प्रज्ञा ठाकुर ने रविवार को कर्नाटक में हिंदू जागरण कार्यक्रम में कहा था, लव जिहाद करने वालों को लव जिहाद जैसा उत्तर दो, अपनी लड़कियों को सुरक्षित रखो। उन्होंने शिवमोगा के हिंदू कार्यकर्ता हर्षा की हत्या का ज़िक्र करते हुए कहा कि लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए घर में इस्तेमाल होने वाले चाकुओं को तेज़ करना होगा।

Back to top button
close