खेलकूदमनोरंजन

कुंबले की याद दिला गया यह गेंदबाज… एक पारी में चटकाए 10 विकेट…

टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले के उस टेस्ट स्पैल को फैंस भला कैसे भूल सकते हैं जब उन्होंने एक पारी में 10 विकेट लेकर तहलका मचा दिया था। साल 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ फिरोज शाह कोटला में खेले गए दूसरे टेस्ट में कुंबले ने यह चमत्कार किया था।

हालांकि कुंबले के इस चमत्कारिक स्पैल की याद मुंबई के सिदक सिंह ने एक बार फिर ताजा कर दी है। मुंबई के लेफ्ट आर्म स्पिनर सिदक सिंह ने ने पुडुचेरी के लिए कर्नल सीके नायडू अंडर-23 टूर्नामेंट में खेलते हुए मणिपुर के खिलाफ एक ही पारी में 10 विकेट ले लिए हैं।

इस मैच में सिदक ने 17.5 ओवर फेंककर 7 मेडन के साथ 31 रन देकर 10 विकेट चटकाए। सिदक की तूफानी गेंदबाजी के सामने मणिपुर की पूरी टीम 71 रन के स्कोर पर सिमट गई। बता दें कि सिदक सिंह मुंबई के लोकल क्रिकेट सर्किट में काफी जाना-पहचाना नाम है।

सिदक पर दिग्गजों की नजर उस वक्त पड़ी थी जब वेस्ट जोन टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप में मुंबई ने उन पर भरोसा दिखाते हुए अपनी टीम में शामिल किया था। कुंबले से पहले ये परफॉर्मेंस इंग्लैंड के स्पिनर जिम लेकर ने भी 1956 में दी थी। एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट में इस बॉलर ने पहली पारी में 37 रन देकर 9 और फिर दूसरी पारी में 53 रन देकर 10 विकेट लिए थे।

यह भी देखें : सेक्स वर्कर को भी है ना कहने का अधिकार : सुप्रीम कोर्ट 

Back to top button
close