छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

राजधानी में चौक-चौराहों में बिना मास्क पहनने वालों पर लगा जुर्माना…

रायपुर : कोरोना संक्रमण में शहर को लोगों को जागरूक करने के लिए नगर निगम एक तरफ शहर के चौक-चौराहों में बिना मास्क पहनने वालों पर जुर्माना लगा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ शहर के समाजसेवी संस्था अवतार नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र द्वारा लोगों को जागरुक करने के साथ मास्क वितरण कर रहे हैं।

नगर निगम सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही ने बताया निगम स्वास्थ्य विभाग टीम व महिला स्वसहायता समूह के सहयोग से गुढिय़ारी, भनपुरी, गोगांव, रेल्वे स्टेशन चौक, शंकरनगर चौक, लाखे नगर, रायपुरा चौक, तेलघानी नाका, सरस्वती नगर पुलिस थाना के सामने व टाटीबंध चौक सहित विभिन्न मुख्य मार्गों में बिना मास्क पहने मिले 586 लोगों से 39 हजार 430 रुपए का जुर्माना वसूला गया।

Back to top button
close