Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO छत्तीसगढ़: करंट लाइन टूटा…डोकोमो पैसेंजर को घंटों रोकना पड़ा…यात्री होते रहे परेशान…

भिलाई। चरोदा और कुम्हारी के बीच शनिवार को करंट लाइन टूट जाने की वजह से दल्लीराजहरा, दुर्ग से रायपुर जाने वाली डोकोमो पैसेंजर गाड़ी को अचानक रोकना पड़ा। इस बीच घंटों यात्री चरोदा और कुम्हारी के बीच फंसे रहे। यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

दल्लीराजहरा, दुर्ग से रायपुर जाने वाली डोकोमो पैसेंजर गाड़ी को चरौदा से कुम्हारी के बीच डी केबिन में आज अचानक काफी देर रोक दिया गया।



तभी सभी यात्रियों ने ट्रेन से उतरकर चालक से ट्रेने रोकने का कारण पूछा तो ट्रेन चालक ने बताया कि कुम्हारी से सरोना स्टेशन के बीच की करंट लाइन टूट गई है। जिसके कारण ये गाड़ी अभी आगे नहीं जाएगी। जिसके कारण ट्रेन में बैठे सभी यात्रियों को दिक्कतें हुई।
WP-GROUP

कुम्हारी से सरोना के बीच की करंट लाइन टूटने की वजह से दल्लीराजहरा से रायपुर जाने वाली डोकोमो टेन को 1 घंटे से भी ज्यादा देर रोका गया। यही नहीं रायपुर से दुर्ग की ओर और दुर्ग से रायपुर की ओर जानें वाली सभी गाडिय़ों को इस दिक्कत का सामना करना पड़ा।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : क्लासरूम में हो रहा था खूब हल्ला…स्कूल से नदारद थे प्रभारी प्रधानपाठक…तभी अचानक पहुंच गए संचालक लोक शिक्षण…उसके बाद…खुद ही देख लें क्या हुआ…

Back to top button
close