छत्तीसगढ़

रायपुर: एक्सपायरी इंजेक्शन लगाने से महिला की मौत…परिजनों ने किया अस्पताल में जमकर हंगामा-तोडफ़ोड़…

रायपुर। राजधानी रायपुर के समता कॉलोनी में स्थित गोयल नर्सिंग होम में एक्सपायरी डेट की इंजेक्शन लगाने से एक महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद उसके परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा करते हुए तोडफ़ोड़ की।

शहर के मोमिनपारा निवासी रौशन बानो का पिछले कई महीनों से समता कॉलोनी स्थित गोयल नर्सिंग होम में इलाज चल रहा था। बताया जा रहा है कि महिला हार्ट की मरीज थी।



आज सुबह महिला को अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा एक इंजेक्शन लगाया गया, जिसके लगाने के कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। इस घटना की जानकारी जब मृतका के परिजनों को हुई तो उनका गुस्सा अस्पताल प्रबंधन पर फूट पड़ा।

परिजनों ने पहले तो अस्पताल में जमकर हंगामा करते हुए तोडफ़ोड़ कर दी। परिजनों ने आरोप लगाया है कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते रौशन बानो की मौत हुई है।
WP-GROUP

इधर दूसरी ओर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ परिजनों द्वारा गाली-गलौच करने एवं अस्पताल में तोडफ़ोड़ के विरोध में निजी डॉक्टरों ने शासन, प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर 24 घंटे के भीतर तोडफ़ोड़ करने वालों को पकड़ा नहीं गया तो वे रायपुर के सभी निजी अस्पतालों में सेवा बंद कर देंगे।

इसके बाद भी अगर कार्रवाई नहीं हुई तो छत्तीसगढ़ स्तर पर निजी अस्पतालों को बंद रखा जाएगा। अस्पताल में मौत मामले में पुलिस ने समझौता करवाया।

यह भी देखें : 

नगरीय निकाय चुनाव: प्रदेश में कुल 12192 अभ्यर्थियों ने नामांकन जमा किए…रायपुर जिले में सबसे ज्यादा 1184 अभ्यर्थी…

Back to top button
close