
रायपुर। टिकट वितरण के बाद से भाजपा में बगावत शुरू हो गया है। कई दावेदारों का टिकट कट गया है वे अब बगावती तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। नाराज उम्मीदवारों ने समर्थकों के साथ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
कई लोगों ने तो निर्दलीय मैदान में कूद गए हैं। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी की सिविल लाइन महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष नीतू सोनी ने तो भारतीय जनता पार्टी पर टिकट बेचने का आरोप लगाया है और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में फॉर्म जमा किया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा से कोई लड़ाई नहीं है। पांच साल पहले भी महिला आरक्षण होने के बाद मुझे टिकट नहीं दिया। अचानक मेरा टिकट काट दिया गया था। इस बार भी मुझे आश्वासन दिया गया कि पुरानी कार्यकर्ता जो हमेशा सक्रिय है उसे ही टिकट देंगे।
इसलिए मैंने भी दावेदारी की थी। यहां मेरा और एक अन्य का नाम चल रहा था। लेकिन अचानक तीसरे को टिकट दे दिया गया। भाजाप ने ये ठीक नहीं किया। इसलिए मैं उसका विरोध करती हूं।
यह भी देखें :