
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नगरीय निकायों के पार्षद उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है। जारी सूची में नगर पंचायत सरगांव, पथरिया, लोरमी, अभनपुर, गोबरानवापार, कुंरा, बलौदाबाजार, सिमगा, पलारी, भाठापारा, लवन, कसडोल, जांजगीर-नैला, खरौद, नया बाराद्वार, नवागढ़, जैजेपुर, सारागांव, सक्ती, चांपा, अकलतरा, राहौद, शिवरीलारायण, बलौदा, खरोरा, माना कैंप, आरंग, सरायपाली, मुंगेली,राजनांदगाव ,पेंड्रा के पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है।
देखें पूरी सूची…
यह भी देखें :