छत्तीसगढ़सियासत

भाजपा की एक ट्रक प्रचार सामग्री जब्त…जांच दल ने पकड़ी…

जगदलपुर। एसटी क्रमांक 3 और 4 के संयुक्त जांच दल ने बुधवार को रायपुर से जगदलपुर आ रही एक ट्रक की जांच की जिसमें से 500 नग भाजपा की टी-शर्ट, 1000 कमल प्ले कार्ड, पम्फलेट, बैनर और पोस्टरों को जब्त किया है। लोक सभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में एसटी की टीम भी निरंतर जांच में लगी हुई है। इनके द्वारा बगैर बिल के चुनाव सामग्रियों की जब्ती की कार्रवाई निरंतर की जा रही है।





WP-GROUP

जांच दल के राम चन्द्र सेठिया ने बताया कि उक्त सामग्रियों में टी-शर्ट का कच्चा बिल था, शेष सामग्रियों का बिल सहीं पाया गया, लेकिन सभी एक ही ट्रक में थे, इसलिए सभी सामग्रियों को जब्त किया गया है। उक्त ट्रक को सामग्री सहित कोतवाली थाने के सुपुर्द रखा गया है।

यह भी देखें : 

बिलासपुर हाईकोर्ट का नया रोस्टर 1 अप्रैल से होगा लागू…लंबित मामलों की सुनवाई अब दो डबल और दस सिंगल बैंच में होगी…

Back to top button
close