
बिलासपुर। स्कूली छात्रा से छेडख़ानी करने वाले युवक को पीडि़त छात्रा की माँ से सरेराह जमकर पीटा, फिर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई, कोतवाली पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
घटना बिलासपुर के दयालबंद की है, जहां बेटी से छेडख़ानी करने पर माँ ने आरोपी युवक को सरेराह जमकर पीटा, और सबक सिखाया। दरअसल दयालबंद में रहने वाला टुन्ना गोरख १३ वर्षीय स्कूली छात्रा से बीते कई दिनों से छेडख़ानी कर रहा था।
परेशान छात्रा ने इसकी जानकारी अपनी माँ दी। जिसके बाद छात्रा और उसकी माँ मौके की तलाश में थे, मंगलवार को भी स्कूल से आते वक्त आरोपी टुन्ना ने छात्रा को छेडख़ानी की, तो छात्रा और उसकी माँ आरोपी पर टूट पड़े, घटना से लोगों की भीड़ जुट गई, और लोगों ने भी उसे खरीखोटी सुनाई।
घटना के दूसरे दिन बुधवार को मामले की रिपोर्ट सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा ३५४ व पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है, और उसकी तलाश कर रही है।
यह भी देखें :
छत्तीसगढ़: गैंग रेप के विरोध में प्रदर्शन…छात्राओं ने कहा…निर्भया काण्ड कब तक…