
रायपुर। मतगणना से पहले भाजपा ने शुक्रवार को पार्टी दफ्तर एकात्म परिसर में सभी 90 उम्मीदवारों की उपस्थिति में जीत-हार को लेकर एक बार फिर मंथन किया गया।
बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि आज की बैठक मतगणना के दौरान किन-किन चिजों पर सावधानी बरती जा सकती है उसकी जानकारी प्रत्याशियों को देने के लिए बुलाई गई थी। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी के अंदर आत्मविशवास है। हम स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बना रहे हैं।
ईवीएम में गड़बड़ी की कांग्रेस के शिकायत पर उन्होंने कहा कि जिनको दिन में सपना आता है उसका कोई इलाज नहीं है। चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल नहीं उठाया जा सकता। निष्पक्ष चुनाव हुए हैं। मतगणना भी निष्पक्ष होगा। कांग्रेस को ईवीएम और निर्वाचन आयोग पर भरोसा रखना चहिए।
भीतरघातियों के सवाल पर कहा उस पर बाद में चर्चा होगी। नतीजे के बाद कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने कहा कि छतीसगढ़ के साथ राजस्थान में भी पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बन रही है।