छत्तीसगढ़यूथ

रायपुर: महिलाओं और छात्राओं के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में अभाविप ने निकाली मौन रैली…राज्यपाल-कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन…

रायपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रायपुर महानगर द्वार आज राजधानी रायपुर में मौन रैली निकाल कर महिलाओं और छात्राओं के साथ हो रहे अत्याचार का विरोध किया गया।



देश भर में महिलाओं-छात्रा के साथ दुव्र्यवहार शोषण जैसे शर्मशार घटनाएं हो रही हैं। इसके विरोध में गुरूवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रायपुर महानगर के छात्र-छात्राओं द्वारा मौन रैली निकाल कर राज्यपाल एवं जिलाधीश के नाम ज्ञापन सौंप कर विरोध किया गया।
WP-GROUP

ज्ञापन में सरकार से मांग की गई कि ऐसे घिनौनी हरकत करने वालों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए एवं सख्त कानून बनाए जाए।

यह भी देखें : 

VIDEO छत्तीसगढ़ : नामांकन दाखिल करने वालों की भीड़ से गुलजार हो रहा कलेक्ट्रेट परिसर…6 दिसंबर को है अंतिम तिथि….

Back to top button
close