Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO: रायपुर-बिलासपुर पर अटका पेंच…बाकी नगरीय निकायों के प्रत्याशियों के नाम घोषित…दो घंटे में हो जाएगा फाइनल… टिकट नहीं मिलने पर जान देने की धमकी पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा- अभी…

रायपुर। कांग्रेस गुरूवार दोपहर तक अपने प्रत्याशियों की घोषणा करने वाली है। इसके लिए कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में बैठक चल रही है। वहीं नाम घोषित होने से पहले ही कांग्रेस भवन में दावेदारों ने हंगामा शुरू कर दिया है।



हंगामे को देखते हुए राजीव भवन का मुख्य गेट को बंद कर दिया गया है। दावेदार टिकेट काटने का विरोध कर रहे हैं। महामाया वार्ड के दावेदार सोनिया यादव ने तो टिकट नहीं मिलने पर जान देने तक की धमकी दी है।

वहीं मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि रायपुर-बिलासपुर पर पेंच अटका है। बाकी नगरीय निकायों के प्रत्याशियों के नाम घोषित हो गए हैं।
WP-GROUP

वहीं यहां भी दो घंटे में नाम फाइनल हो जाएगा। टिकट नहीं मिलने पर जान देने की धमकी पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा- देखते हैं… अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है।

यह भी देखें : 

VIDEO छत्तीसगढ़ : टिकट फाइनल होने के पहले ही कांग्रेस भवन में जोरदार हंगामा… मेन गेट करना पड़ा बंद… रो पड़ी महिला दावेदार…कहा- बच्चों की कसम खाके कहती हूं…टिकट नहीं मिला तो मर जाऊंगी…

Back to top button
close