Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुर

बृजमोहन का तंज़, मौत और कांग्रेस की टिकट का कोई ठिकाना नहीं…

रायपुर। वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी के 21 सीटों पर प्रत्याशियों के ऐलान पर खुशी जताई है। वहीं प्रदेश में बीजेपी की जीत का विश्वास जताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पहले सूची जारी कर छत्तीसगढ़ में बाजी मार ली है। बीजेपी ने जो बाउंड्री पार की है, उससे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल घबराए हुए हैं, वे परेशान हैं। विचलित हैं। उनके चेहरे की हवाइयां उड़ी हुई है।

पूर्व मंत्री अग्रवाल ने तंज कसा कि “कहावत है कि मौत और कांग्रेस की टिकट का कोई ठिकाना नहीं है।” इस बारे में भूपेश बघेल अच्छी तरह से जानते हैं। कांग्रेस की टिकट भूपेश के हाथ में नहीं है। इस बार उनकी चलने वाली नहीं है।

उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि 21 टिकटों की घोषणा करके दिखा दिया है कि भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में चुनाव जीतने के लिए लड़ रही है। सरकार बनाने के लिए लड़ रही है।

जनता की सेवा करने के लिए लड़ रही है। कांग्रेस ने पौने पांच साल में छत्तीसगढ़ की दुर्दशा की है। गांव,गरीब, किसान नौजवान, मजदूर, महिलाएं सब परेशान हैं। इसलिए कांग्रेस को डर लग रहा है बीजेपी ने बाजी मार ली है, अब हमारा क्या होगा।

Back to top button
close