छत्तीसगढ़
झीरम मामले की सुनवाई 25 को

रायपुर। झीरम मामले में होने वाली सुनाई की तारीख फिर टल गई हैं। विशेष न्यायिक जांच आयोग में चल रही झीरम मामले की सुनवाई 25 जनवरी को होगी। शुक्रवार को हुई सुनवाई में अप्रैल 2013 से लेकर जून 2013 तक के इंटेलिजेंस इनपुट राज्य शासन ने प्रस्तुत किए हैं। तीन महीने में आईबी से केवल एक निर्देश मिलने का जवाब दिया गया है। जबकि आयोग ने 3 माह के इंटेलिजेंस इनपुट प्रस्तुत करने का निर्देश राज्य शासन को दिया था।