क्राइमछत्तीसगढ़

रायपुर : स्कूल आते-जाते गलत शब्दों का प्रयोग कर करता था छात्रा का पीछा…दर्ज हुआ मामला…

रायपुर। स्कूलों के सामने असामाजिक तत्वों व मजनूओं का जमावड़ा लगने के चलते स्कूल आने जाने वाली छात्राएं परेशान हो रही है। ऐसा ही एक मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र में प्रकाश में आया है। स्कूल आते जाते समय छात्रा का पीछा करके अश्लील शब्द का प्रयोग कर परेशान करने की रिपोर्ट टिकरापारा थाने में दर्ज की गई है।



मिली जानकारी के अनुसार मठपारा टिकरापारा निवासी पीडि़त 15 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि प्रार्थियां के स्कूल आते जाते समय पड़ोसी युवक दद्दू पिता शिवकुमार निवासी बजरंग चौक पीछा कर अश्लील शब्द का प्रयोग करता है।
WP-GROUP

घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट की धारा 354 ख की तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी देखें : 

VIDEO रायपुर: घायल जवानों को लाया गया रायपुर…बेहतर उपचार देने सिंहदेव ने दिए निर्देश…

Back to top button
close