छत्तीसगढ़: नहीं थम रहा हाथियों का उत्पात…मण्डी ले जाते धान से भरे ट्रेक्टर को बीच सड़क पर रोका…जान बचाने किसान ने…देखें VIDEO…

रायपुर। प्रदेश में हाथियों का उत्पात कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हाथी प्रभावित क्षेत्रों के किसानों के सामने दोतरफा परेशानी है। फसल के साथ अपनी जान का भी खतरा उन्हें है।
हाथियों ने पहले खड़ी फसल को चौपट किया। किसान जीतोड़ मेहनत कर कुछ फसल ही बचा पाए हैं। कटाई-मिसाई कर किसान उसे आसानी से मंडी भी नहीं ले जा पा रहे हैं। मंडी लेजाने के रास्ते में उन्हें हाथियों का सामना करना पड़ रहा है।
किसान नारायण पटेल अपनी फसल को टै्रक्टर में भरकर धान खरीदी केन्द्र लहंगर ला रहे थे। उसी दौरान लहंगर गुडरूडीह सड़क के कोसम नाला के पास ट्रैक्टर को एक हाथी ने रोक लिया और धान को खाने लगे। किसान नारायण पटेल किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। किसान एक मंदिर में छुपकर अपनी जान बचाई।
यह भी देखें :
कांग्रेस ने एक साथ 10 नगरीय निकाय के प्रत्याशियों की सूची जारी की…देखें पूरी सूची…