छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

नगरीय निकाय चुनाव: बस्तर में मतदान के समय में आंशिक संशोधन…अब सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक डाले जाएंगे वोट…

रायपुर। राज्य निर्वाचन आयोग ने बस्तर क्षेत्र के जिलों में 21 दिसंबर को होने वाले नगरीय निकायों के चुनाव के लिए मतदान के समय में आंशिक संशोधन किया है।

अब कोंडागांव, नारायणपुर, कांकेर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर के मतदाता भी 21 दिसंबर को प्रात: 8 बजे से लेकर सायंकाल 5 बजे तक मतदान में भाग ले सकते हैं। पूर्व में यह समय प्रात: 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया था।



राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर रामसिंह ने बताया कि बस्तर में 29 नवंबर को आयोजित जिला निर्वाचन अधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक में इस मतदान की समयावधि में संशोधन पर चर्चा की गई थी।
WP-GROUP

उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग ने बस्तर क्षेत्र के अधिकारियों के सुझाव पर बस्तर के सभी नगरीय निकायों में भी राज्य के अन्य नगरीय निकायों के समान प्रात: 8 बजे से सायंकाल 5 बजे तक मतदान अवधि रखने का निर्णय लिया है।

यह भी देखें : 

नगरीय निकाय चुनाव: पर्यवेक्षण के लिए राज्य निर्वाचन आयोग में कंट्रोल रूम स्थापित…

Back to top button
close