Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़ : अंतागढ़ टेपकांड- वाईस सैंपल देने एसआईटी दफ्तर पहुंचे मंतूराम….

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित अंतागढ़ टेपकांड के आरोपी मंतूराम पवार अपना वाईस सैंपल देने के लिए आज एसआईटी के दफ्तर पहुंचे है।

श्री पवार ने एसआईटी ऑफिस पहुंचने के पहले कुछ मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि वे एसआईटी अधिकारियों से मांग करेंगे कि उनकी आवाज को उनके सामने रखा जाए ताकि वह आवाज को सुनकर बता देंगे कि कौन सी आवाज उनकी है, जिससे उन्हें टेली करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।



श्री पवार ने यह भी कहा कि उनके ऊपर कई आरोप है, लेकिन मैं इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी हो इसलिए अपनी मर्जी से एसआईटी और न्यायालय को सहयोग कर रहा हूं।
WP-GROUP

उन्होंने कहा कि मेरे अलावा इस मामले में फंसे अन्य आरोपियों द्वारा एसआईटी और न्यायालय को सहयोग नहीं किया जा रहा है मैं उनसे भी अपील करता हूं कि वे भी वाईस सैंपल दें। विदित हो कि श्री पवार ने पूर्व में इस मामले में न्यायालय के सामने शपथ पत्र पेश कर कई बड़े-बड़े खुलासे कर चुके हैं।

यह भी देखें : 

दीवार पर सुसाइड नोट लिखकर पूरे परिवार ने की आत्महत्या की कोशिश… पति-पत्नी, बेटा और बेटी की मौत…एक महिला की हालत गंभीर…आर्थिक तंगी के चलते उठाया कदम…

Back to top button
close