छत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

करंट से महिला की मौत…जेई व लाइनमेन पर जुर्म दर्ज…

महासमुंद। सरायपाली क्षेत्र के छोटे साजापाली में दो साल पहले करंट की चपेट में आकर महिला की मौत के मामले में जांच के बाद पुलिस ने कोसमपाली फीडर के कनिष्ठ यंत्री एवं लाइनमेन के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

छग स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने भी कोसमपाली फीडर में पदस्थ कनिष्ठ अभियंता अनुभव सिंह ठाकुर एवं लाईन कर्मचारी सत्यदेव बाघ की लापरवाही का उल्लेख करते हुए प्रतिवेदन भेजा। बाद पुलिस ने जांच की।



जानकारी के मुताबिक छोटे साजापाली निवासी गणेशराम ने 13 अप्रैल को थाना पहुंच सूचना दी कि गांव के बद्री साहू के खेत में उनकी बुआ फूलमत की करंट से मौत हो गई। गणेश ने बताया कि दोपहर उनकी बुआ फूलमत चाचा नत्थूराम के साथ घूमने निकली थी। वापस घर लौटते समय बिजली का तार नीचे होने से वह तार के संपर्क में आ गर्इं।
WP-GROUP

करंट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बाद पुलिस ने जांच फाईल एसडीओपी सरायपाली कार्यालय भेजी। 13 फरवरी 2019 को मर्ग जांच के बाद कार्रवाई के लिए निर्देश मिला। बहरहाल, पुलिस ने अनुभव सिंह और सत्यदेव बाघ के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

यह भी देखें : 

कोल्डड्रिंक में नशीली पदार्थ मिलाकर जेठ और देवर ने किया भाभी के साथ ये घिनौना काम… पति-ससुर से की शिकायत तो मिला ये जवाब…VIDEO वायरल होते ही पीडि़ता ने उठाया के कदम…

Back to top button
close