क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

आरक्षक ममेरी बहन से दो साल तक करता रहा दुष्कर्म…करने जा रहा था दूसरी युवती से शादी…प्रेमिका पहुंच गई थाने…

कोरबा। पुलिस विभाग में पदस्थ एक आरक्षक ने अपनी ही ममेरी बहन को प्रेम जाल में फंसाया फिर शादी का झांसा देकर 2 वर्ष तक शारीरिक संबंध बनाता रहा। पीडि़ता ने शादी का दबाव बनाया तब टालमटोल करता रहा और बाद में एक अन्य सजातीय युवती से सगाई कर ली। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने आरक्षक के खिलाफ अनाचार का अपराध दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार पाली थानांतर्गत ग्राम पोलमी के तिलैहा मोहल्ला निवासी आरोपी रमेश साहू वर्तमान में बिलासपुर जिला पुलिस बल में आरक्षक के पद पर पदस्थ है। गत 2017 में उसने गृहग्राम तिलैहा में रहने वाली ममेरी बहन को प्रेम जाल में फंसाया फिर शादी करने का झांसा देकर लगातार शारीरिक संबंध स्थापित करते आ रहा था।



युवती द्वारा जब परिवार वालों से बात कर शादी करने का दबाव बनाया तब रमेश ने पारिवारिक समस्या बताकर टालमटोल की। इसी बीच 9 अप्रैल को एक अन्य सजातीय युवती के साथ सगाई कर लिया। पीडि़ता को जब इसकी जानकारी हुई तब परिजनों के साथ थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई।
WP-GROUP

पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के परिजनों को थाना तलब कर समझाईश दी लेकिन वे युवती को अपनाने राजी नहीं हुए। अंतत: पुलिस ने पीडि़ता तथा उसके परिजनों का बयान कलमबद्ध कर आरोपी आरक्षक के खिलाफ अनाचार का अपराध दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया है।

यह भी देखें : 

BIG BREAKING: VIDEO: प्रेस कांफ्रेंस में बवाल…भाजपा प्रवक्ता पर जूता फेंका…मच गई अफरा-तफरी…

Back to top button
close