Breaking Newsदेश -विदेश

कल है हलवा सेरेमनी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बनाएंगी हलवा…

नई दिल्ली। वर्ष 2023-24 के बजट की तैयारी में शामिल लोगों के लिए ‘लॉक-इन’ प्रक्रिया से पहले गुरुवार को हलवा समारोह आयोजित किया जाना है। बता दें कि इस आयोजन का नेतृत्व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी और यह केंद्रीय बजट की तैयारी के अंतिम चरण को चिन्हित करेगी।

क्या है हलवा रस्म

बजट को लेकर गोपनीयता बनाए रखने के लिए, बजट बनाने की प्रक्रिया में शामिल अधिकारी ‘लॉक-इन’ की प्रक्रिया से गुजरते हैं। बता दें कि ये अधिकारी 1 फरवरी को बजट पेश होने के बाद ही नॉर्थ ब्लॉक से निकल सकते हैं।

हलवा समारोह एक प्रकार की विदाई होती है और इसमें सभी शीर्ष अधिकारी शामिल होते हैं। इस दौरान कई मेहनती कर्मचारियों, जो बजट बनाने की प्रक्रिया का हिस्सा होते हैं, उनकी पहचान की जाती है और सराहना की जाती है।

वित्त मंत्री कढ़ाही में हलवे को हिलाकर समारोह की शुरुआत करेंगी। फिर इसे राष्ट्रीय राजधानी में मंत्रालय के मुख्यालय में सहयोगियों को परोसा जाएगा। बता दें कि इस समारोह को पिछले साल COVID-19 महामारी के दौरान बंद कर दिया गया था। इसके बजाय, मुख्य कर्मचारियों को उनके कार्यस्थलों पर ‘लॉक-इन’ होने के कारण मिठाई प्रदान की गई।

Back to top button
close