क्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : लॉकडाउन के बीच 242 बोतल शराब ले उड़े चोर…

भिलाई। लॉकडाउन में शराब की कमी के कारण शराब की दुकानों में चोरी का सिलसिला जारी है। ताजा मामले में भिलाई के जवाहर नगर स्थित देशी शराब की दुकान से 242 बोतल शराब चोरी की वारदात सामने आई है। दुकान के मैनेजर नेइस संबंध में वैशाली नगर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि राजधानी रायपुर में भी शराब की दुकान में चोरी का मामला सामने आ चुका है।
वैशाली नगर पुलिस के मुताबिक शराब दुकान के मैनेजर गजेंद्र सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि बीती रात अज्ञात चोरों से टीन की शीट को तोडक़र शराब की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस को मैनेजर ने बताया कि बदमाश 136 बोतल मसाला और 96 बोतल प्लेन शराब चुरा ले गए। मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में भी लिया लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ। फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में लग गई है।

Back to top button
close