छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगमनोरंजन

दुधावा के नए पिकनिक स्पॉट में तैरता घाट भी… फ्लोटिंग कैफे ईको लर्निंग सेंटर तैयार… जलस्तर के हिसाब से बदलती रहेगी डैम में इसकी लोकेशन…

कांकेर शहर से 30 किमी दूर दुधावा डैम में वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने नया पिकिनिक स्पॉट शुरू किया है। इसका नाम है ईको लर्निंग सेंटर। इसे एक फ्लोटिंग जेट्टी यानी तैरता हुए घाट से जोड़ा गया है। इस तैरते घाट को एक तैरते हुए रैम्प से जोड़ा गया है जो दूसरे छोर पर जमीन से जुड़ा रहता है।

बुधवार दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसका वर्चुअल शुभारंभ किया। विधायक शिशुपाल शोरी ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने इसे स्थापित किया गया है। अभी तक लोग दुधावा बांध घूमने आते थे। ईको लर्निंग सेंटर में लोग नाश्ते और बोटिंग का भी आनंद ले सकेंगे।

ये सुविधाएं –

  • कैफे में पर्यटकों के बैठने के लिए कुर्सी, टेबल और छाते
  • स्टील रेलिंग- पूरे फ्लोटिंग जेटी और कैफे में सुरक्षा के लिए
  • एक सप्ताह बाद लोगों के लिए खुलेगा, यहां 8-8 सीटर की 2 बोट भी
  • 8 सीटर 2 फेरी पैसेंजर बोट – पर्यटकों को बांध की सैर कराने
  • 53 लाइफ जैकेट बच्चों तथा बड़ों के लिए
  • शौचालय, डीजी जेनरेटर सेट, टिकट काउंटर

संभावित शुल्क 100 रुपए
डीएफओ अरविंग पीएम के अनुसार ये एक सप्ताह में लोगों के लिए शुरू हो जाएगा। बोटिंग दर निर्धारित की जा रही है जो प्रति व्यक्ति 100 रूपए के लगभग होगी। संचालन वन समिति सदस्य करेंगे।

Back to top button
close