ट्रेंडिंगमनोरंजनवायरल

दिल थाम के देखिए ये VIDEO: शादी में फूलों की नहीं…नोटों की हुई बारिश…शादी में दूल्हे के ऊपर न्यौछावर कर दिए 100, 500 और 2000 के पूरे 90 लाख रुपए…जहां देखें वहां नोट ही नोट आ रहा था नजर…

गुजरात के जामनगर में दूल्हे की बारात में उसके परिवार के सदस्यों ने 90 लाख रुपए के नोट दूल्हे के ऊपर निछावर कर हवा में उड़ा दिए। बारातियों ने 100, 500 और 2000 रुपये के नोट दूल्हे पर निछावर किए।



डांस करते हुए हवा में लाखों रुप्यों के नोट उड़ा डाले। शनिवार को इस शादी का वीडियो वायरल हुआ. जिसमें परिवार के सदस्य बारात में नोट उड़ाते हुए दिख रहे हैं।
WP-GROUP

जामनगर के जिला गांव के जडेजा परिवार में यह शादी हुई है। दूल्हा ऋषि राज जडेजा हेलीकॉप्टर से दुल्हन को विदा कराकर अपने गांव कुंनड ले गया. यह शादी बड़ी चर्चाओं में है. जहां सब और मंदी की चर्चाएं हो रही हैं. वहां 90 लाख रुपए के नोट दूल्हे पर उड़ाए जा रहे हैं।

यह भी देखें : 

रायपुर: भारतमाता स्कूल प्रबंधन के खिलाफ परिजनों ने की नामजद रिपोर्ट दर्ज करने की मांग… सिविल लाईन कन्ट्रोल रूम में हुई बैठक… मुआवजा राशि 50-50 लाख रूपए दिए जाने की मांग पर परिजन अड़े

Back to top button
close