मनोरंजनवायरल

VIDEO : बाहुबली को अपने बीच पाकर हैरान हुए फैंस…खुश होकर इस लडक़ी ने कर दिया कुछ ऐसा कि होने लगी जमकर चर्चाएं…आप भी देखें…

बाहुबली फेम प्रभास इन दिनों अपनी अगली फिल्म साहो की शूटिंग में बिजी हैं। वहीं फैंस प्रभास के लिए पागल हैं। इसका एक नजारा हाल ही में देखने को मिला।

ये बात तो सभी को पता है कि लड़कियां प्रभास की दीवानी है। प्रभास हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए। यहां एक फैन प्रभास को देखकर सबकुछ भूल गई और उन्हें धीरे से थप्पड़ भी मार दिया। ये सब हुआ तो प्रभास भी फैन की हरकत से हैरान रह गए।





WP-GROUP

दरअसल, फैन ने एयरपोर्ट पर प्रभास को रोका और उनके साथ तस्वीर खिंचवाई। फैन बहुत ही उत्साहित दिख रही थी। उसकी खुशी का ठिकाना नहीं थाॉ। फोटो खिंचवाने के बाद फैन ने धीरे से प्रभास के गाल पर थप्पड़ मार दिया। प्रभास देखते रह गए लेकिन उन्होंने फैन से कुछ नहीं कहा।

वो अपने गाल को सहलाते हुए दूसरे फैन के साथ फोटो खिंचवाने लगे। प्रभास और उनकी चुलबुली फैन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। बता दें कि बाहुबली के बाद प्रभास के पास 6000 शादी के ऑफर आए थे लेकिन वो फिलहाल अपने करियर पर फोकस करना चाहते हैं।

 

View this post on Instagram

 

Most Excitement Feel Indi 😍❤ #Prabhas #Fanlove #vizag_shouts

A post shared by VIZAG SHOUTS (@dubstars__vizag) on

यह भी देखें : 

PAK का दावा…हमारे इलाके में घुस रही थी भारतीय पनडुब्बी, जारी किया वीडियो

Back to top button
close