
छत्तीसगढ़ पुलिस की तरफ से जारी की गई इस ट्रांसफर लिस्ट का कई दिनों से इंतजार चल रहा था। माना जा रहा था कि जिलों में पूरी तरह से नए सिरे से पुलिस की टीमों को बदला जाएगा। ऐसा ही हुआ भी। रायपुर, दुर्ग, राजनांदगाव समेत प्रदेश के बड़े जिलों के अलावा छोटे-छोटे जिलों में भी थानेदार और हवलदार बदले गए हैं। कुल 318 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर आदेश जारी किया गया है।






