Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

BIG BREAKING छत्तीसगढ़ : सिरपुर पिकनिक मनाने गए राजधानी के दो छात्रों की डूबने से मौत…मचा हडक़ंप…ये स्कूल ले गया था अपने 170 विद्यार्थियों को टूर पर…

रायपुर। भारत माता स्कूल से स्कूली छात्रों को महासमुंद जिले के सिरपुर स्थित महानदी पिकनिक के लिए स्कूल की तरफ से ले गया था। नदी के रेत पर घूमते समय अचानक दो छात्र नदी में डूब गये जिसके चलते उनकी मौत हो गई है।



घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस पहुंचकर दोनों छात्रों का शव निकालकर पंचनामाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार रायपुर टाटीबंध स्थित भारत माता स्कूल से 170 स्कूली छात्राओं को पिकनिक के लिए महासमुंद जिले में सिरपुर व महानदी घूमने के लिए स्कूल की तरफ से बच्चों को बस में भरकर स्कूल प्रबंधन ले गया था।


WP-GROUP

महानदी रेत के ऊपर घूमते समय अचानक दो नवमीं क्लास के छात्र अमन शुक्ला व खुशदीप संधू की नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग व पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है।

यह भी देखें : 

प्याज को लेकर सिर फुटव्वल की नौबत…कम दाम पर बेच रहे सरकारी कर्मचारियों को नहीं मिली सुरक्षा…तो लगा लिया ‘हेलमेट’…

Back to top button