छत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा…छत्तीसगढ़ में रेत माफियाओं का गैंगवार चल रहा है…गोली भी चल रही है…मुख्यमंत्री ने भी कहा है…

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि पूरे प्रदेश में रेत का गैंगवार चल रहा है। पूरे प्रदेश मेें रेत का अवैध उत्खनन हो रही है। गोली भी चल रही है। इसीलिए स्थगन लगाया गया था।

उन्होंने कहा कि सीएम से हम ये चाहते हैं कि जो गैंगवार बन रहा है, जो बाहर से आकर उत्खन कर रहे हैं उसे रोका जाए। मुख्यमंत्री भी अपने जवाब में कहा है कि इसे रोकने कार्रवाई कर रहे हैं।



इससे प्रमाणित हो गया कि प्रदेश में रेत की अवैध उत्खनन हो रही है। उन्होंने कहा कि जो रेत आज 10-15 हजार में मिल रही है इससे लोगों को दोहरा मार पड़ रही है। आने वाले दिनों में और भयावह स्थिति बनने वाली है। इस कारण से हम लोगों ने बहिर्गमन किया था।


WP-GROUP

स्कूलों में अण्डा बांटे जाने पर उन्होंने कहा कि पांच माह से कांग्रेसी कह रहे थे आदिवासी बच्चों को अण्डा देना जरूरी है। इतने महीने के बाद आज जवाब में आया है कि कई ट्राइबल जिले अण्डे के नाम पर जीरो है। अण्डा रायपुर और बिलासपुर में दिया जा रहा है। जहां अण्डे की जरूरत है वहां अण्डा नहीं परोसी जा रही है। स्कूलों में जो दूध बांटी जा रही है उसकी भी जांच होने चाहिए।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्याज की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र…दिए कुछ इस प्रकार के सुझाव…

Back to top button
close