छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: नक्सलियों का उत्पात… पांच ग्रामीणों का किया अपहरण… आदिवासी समाज ने की अपील…

जिले में पांच ग्रामीणों का नक्सलियों ने अपहरण कर लिया है। नक्सलियों ने शुक्रवार कोंटा के बटेर गांव से चार ग्रामीणों का अपहरण किया था और इसके बाद एक अन्य ग्रामीण को शनिवार को उठाकर ले गए। पांचों ग्रामीणों का अब तक कोई खबर नहीं मिल पाया है।

वहीं इसी बीच सुकमा में सर्व ​आदिवासी समाज ने नक्सलियों से अपील की है कि उन्हें जल्द से जल्द सकुशल रिहा किया जाए। सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने भी मामले की पुष्टी की है।

दूसरी ओर आशंका जताई जा रही है कि हालही में बटेर में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए थे। इसी के सम्बंध में नक्सलियों ने पांचों ग्रामीणों का अपहरण किया हैं। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

Back to top button
close