छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़ विधानसभा : प्रश्नकाल में उठा रायपुर शहर के जर्जर स्कूल भवनों का मुद्दा…विकास उपाध्याय ने घेरा शिक्षा मंत्री को

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज रायपुर शहर के जर्जर स्कूलों का मुद्दा प्रश्नकाल में उठाया। विधायक विकास उपाध्याय ने उठाया ये मुद्दा। रायपुर में अधूरे स्कूल भवन निर्माण के मुद्दे पर अपने ही विधायक से घिरे शिक्षा मंत्री।



वहीं इसके जबाव में शिक्षा मंत्री ने 5 सालों में 5 स्कूलों के लिए 26 अतिरिक्त कमरे निर्माण की दी जानकारी। वहीं कहा कि 2 स्कूलों में 14 भवनों के निर्माण का काम अभी अधूरा है।
WP-GROUP

कांग्रेसी विधायक विकास उपाध्याय की मांग पर शिक्षा मंत्री ने जर्जर भवनों और भवन निर्माण प्रगति की जानकारी लेने निरीक्षण करने का दिया आश्वासन दिया। रायपुर में जर्जर स्कूल भवनों का शिक्षा मंत्री निरीक्षण भी करेंगे।

यह भी देखें : 

अजब स्कूल-गजब कारनामा… ‘मिड-डे’ मिल के नाम पर एक लीटर दूध में मिला दिया बाल्टी भर पानी…80 बच्चों को बांट दिया…!

Back to top button
close