Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़: सभी कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियां रद्द…इस तारिक तक नहीं ले सकेंगे अवकाश…

रायपुर। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी जयप्रकाश मौर्य ने नगरीय निकाय आम चुनाव के संदर्भ में शासकीय, अद्र्धशासकीय और उपक्रमों के अधिकारियों-कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध लगा दिया है। कलेक्टर मौर्य ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।



आदेश के मुताबिक छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय आम चुनाव 2019 संपन्न कराये जाने की घोषणा कर दी गई है। निर्वाचन की घोषणा तिथि से आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है जो निर्वाचन समाप्ति तक लागू रहेगी। 
WP-GROUP

आम निर्वाचन की प्रक्रिया 24 दिसम्बर को समाप्त होने तक सभी शासकीय अद्र्धशासकीय कार्यालयों तथा राज्य शासन के उपक्रमों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सभी प्रकार के अवकाश प्रतिबंधित कर दिया है। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान जिले में पदस्थ कोई भी अधिकारी-कर्मचारी कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमति के बिना अवकाश पर नहीं जा सकेंगे।

यह भी देखें : 

शिवसेना ने फिर साधा फडणवीस पर निशाना, लिखा- पीएम मोदी और उद्धव भाई-भाई

Back to top button
close