क्राइमछत्तीसगढ़

रायपुर : मंत्रालय व बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी…साढ़े 4 लाख लिए… 3 साल तक घुमाता रहा…अब…

रायपुर। नौकरी लगाने का झांसा देकर 4 लाख 50 हजार रुपये की ठगी करने की रिपोर्ट गुढिय़ारी थाने में दर्ज की गई है।



मिली जानकारी के अनुसार सुकवारी बाजार गुढिय़ारी रायपुर निवासी हेमलता तिवारी 47 वर्ष पति अंबिका तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि मंगल बाजार गुढिय़ारी निवासी श्याम सुंदर अग्रवाल 36 वर्ष पिता रामनारायण ने प्रार्थिया की दो बेटियों की नौकरी मंत्रालय लिपिक के पद पर व बैंक आफ बड़ौदा में पीओ के पद पर लगाने का झांसा देकर 4 लाख 50 हजार रुपये लिया व नौकरी कुछ ही दिनों में मिल जायेगा कहकर तीन साल से बहाना बना रहा है।
WP-GROUP

प्रार्थिया को खुद के साथ ठगी किये जाने का जब एहसास हुआ तो उसने आरोपी से अपना पैसा वापस लौटाने की बात की इस पर आरोपी ने पैसा लौटाने से मना कर दिया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

यह भी देखें : 

VIDEO: प्री-वेडिंग शूट करवाना पड़ गया इस कपल को महंगा…सजाई गई थी रोमांटिक नाव…बस ‘किस’ ही करने वाले थे…तभी हो गया ये…

Back to top button
close