Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल… राजेश टोप्पो, डॉ प्रसन्ना समेत 16 IAS अफसरों की जिम्मेदारियां बदली… 3 जिलों को मिले नए कलेक्टर…

नया साल शुरू होने से ठीक पहले प्रदेश सरकार ने 28 अफसरों के प्रभार बदलते हुए बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है। इनमें 16 आईएएस, 6 आईपीएस और 6 राप्रसे के अफसरों के तबादले किए हैं। इनमें तीन जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं। सबसे उल्लेखनीय है कि गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में सालभर के भीतर तीसरे कलेक्टर की पोस्टिंग की गई है। अब तक कलेक्टर रहे डोमन सिंह को मरवाही उपचुनाव के सफल संचालन के बाद महासमुंद जैसे बड़े जिले में भेजा गया है।

शिखा राजपूत तिवारी के बाद, नम्रता गांधी गौरेला- पेंड्रा की दूसरी महिला कलेक्टर होंगी। भाजपा सरकार के करीबी रहे राजेश सुकुमार टोप्पो को स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव से हटाकर राजस्व मंडल बिलासपुर का सचिव बनाया गया है। वे राजधानी से बाहर भेजे गए हैं। डॉ. सीआर प्रसन्ना सीजीएमएससी से मुक्त कर दिए गए हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव व हेल्थ कमिश्नर बने रहेंगे। उनके स्थान पर कार्तिकेय गोयल को एमडी सीजीएमएससी बनाया गया है।



काबरा अपर आयुक्त परिवहन, कामकाज में चुस्ती लाने बड़ा कदम
सरकार ने पुलिस महकमें भी अहम बदलाव किया है। बिलासपुर आईजी रहे दीपांशु काबरा को अपर कमिश्नर ट्रांसपोर्ट होंेगे। सरकार बीते दो साल से परिवहन के कामकाज में चुस्ती लाने का प्रयास कर रही थी। इस दिशा में काबरा पर बड़ा भरोसा जताया गया है। उनके स्थान पर रतनलाल डांगी को सरगुजा से बिलासपुर भेजा गया है। काबरा फरवरी में ही बिलासपुर भेजे गए थे। टीआर. पैकरा को पीएचक्यू बुला लिया गया है।

इन आईएएस अधिकारियों की बदली जिम्मेदारी

राजेश सुकुमार टोप्पो, सचिव, राजस्व मंडल बिलासपुर

डॉ सीआर प्रसन्ना को मेडिकल सर्विस कॉर्पोरेशन के प्रबंध संचालक पद से मुक्त किया गया।

डोमन सिंह, कलेक्टर जिला महासमुंद

कार्तिकेय गोयल, प्रबंध संचालक, छग मेडिकल सर्विसेज कार्पोरेशन

संयुक्त सचिव लोक स्वास्थ एवं परिवार कल्याण विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार

धर्मेश कुमार साहू, कलेक्टर नारायणपुर

अभिजीत सिंह, उप सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग

इफ्फत आरा, मिशन संचालक स्वच्छ भारत मिशन(ग्रीमीण)



नम्रता गांधी, कलेक्टर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही

अजीत वसंत, जिला पंचायत CEO राजनांदगांव

नुपूर राशि पन्ना, अपर कलेक्टर, बिलासपुर

हरीष एस, जिला पंचायत CEO बिलासपुर

कुणाल दुदावत, जिला पंचायत CEO कोरिया

मयंक चतुर्वेदी, जिला पंचायत CEO धमतरी



रोहित व्यास, जिला पंचायत CEO मुंगेली

देवेश कुमार ध्रुव, अनुविभागीय अधिकारी, बीजापुर

राज्य प्रशासनिक सेवा के इन 6 अफसरों के भी ट्रांसफर
रा. प्र. सेवा अफसर नई पदस्थापना
तुलिका प्रजापति सीईओ जिला पंचा. बलरामपुर- रामानुजगंज
तनुजा सलाम अपर कलेक्टर सरगुजा
तीर्थराज अग्रवाल संयुक्त कलेक्टर मुंगेली
गजेंद्र सिंह ठाकुर सीईओ जिला पंचा. जांजगीर- चांपा
सौमिल रंजन चौबे उप सचिव वित्त एवं अति. प्रभार सीईओ सूडा
आशीष कर्मा डिप्टी कलेक्टर बलौदा बाजार- भाटापारा

Back to top button
close