वायरल

यहां स्कूली शिक्षा विभाग ने लगा दी लड़कियों के इस गहने पर पाबंदी…कहा- भटकता है लड़को का ध्यान….

तमिलनाडु सरकार के स्कूली विभाग ने पूरे राज्य में स्कूली छात्राओं के पैरों में पायल और बालों में फूल लगाने पर पाबंदी लगाई है। विभाग ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा है कि पायल के घुंघरू की आवाज और फूलों की खुशबू से लडक़ों का ध्यान भटकता है। तमिलानाडु सरकार का ये फैसला कई स्थानीय अखबारों की सुर्खियां बन रहा है।



इससे पहले राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री केए सेनगोट्टाईयन ने भी अपने एक बयान में कहा था, जब कोई अंगूठी पहनता है और बाद में यदि वह खो जाए तो उसके मन में चुराने वाले के प्रति कटुता उत्पन्न होती है। ठीक वैसे ही जब लडक़ी पैरों में पायल पहनती है तो उसके घुंघरू की आवाज से लडक़ों की पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न होता है।

यह भी देखे : पुलिस को देख भाग रहे थे नक्सली…एक लाख के इनामी सहित 4 गिरफ्तार… 

Back to top button
close