छत्तीसगढ़स्लाइडर

डस्टबीन नहीं रखने वाले दुकानदारों पर हुई कार्यवाही…ठोका 25 हजार का जुर्माना…

रायपुर। नगर निगम की स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने आज दुकानों, ठेलों तथा फल वालों की जांच की । डस्टबीन नहीं रखे जाने पर 100 से अधिक दुकानदारों के खिलाफ 25 हजार रूपए का जुर्माना किया गया।

इसी कड़ी में निगम के जोन 4 कमिश्नर चंदन शर्मा ने बताया कि मौदहापारा और मेकाहारा के बाहर में लगे ठेले और दुकानों की आज सुबह जांच की गई। ज्यादातर दुकानदार डस्टबीन नहीं रखे थे और कचरे को सडक पर फेंकते पाये गय हैें।



ऐसे 21 दुकानों और ठेले वालो के खिलाफ 6300 सौ रूपए का जुर्माना किया गया। साथ ही उन्हें चेतावनी भी दी गई है कि 3 फीट ऊंचा जिसमें 50 लीटर तक पानी भर सके ऐसा डस्टबीन दुकान के बाहर रखा जाये।

कचरे को वे खुद भी डस्टबीन में डाले और ग्राहको को भी डस्टबीन में डालने के लिये प्रेरित करे। इधर जोन 5 की टीम द्वारा रायपुरा चौक स्थित एक कैफे में छापा मारा गया। जोन के जोन कमिश्नर अरूण धु्रव ने बताया कि कैफे संचालक द्वारा डस्टबीन नहीं रखा गया था और कचरे को बाहर नाली में फेंका जा रहा था।


WP-GROUP

जिस पर कैफे संचालक के खिलाफ 5000 रूपए का जुर्माना किया गया। जोन 5 की टीम द्वारा ही जीई रोड में धुप्पड़ पेट्रोल पंप के सामने तक लगे पान, फल ठेले तथा अन्य ठेलों की जांच की गई। डस्टबीन नहीं रखने पर वहां पर 1300 रूपए का जुर्माना दर्जन भर दुकानो पर की गई।

वहीं जोन 2 द्वारा 3 होटल तथा 2 ठेले वालो पर 5000 रूपए जुर्माना किया गया। जोन के सहायक अभियंता महेन्द्र सिंहदेव ने बताया कि दुकानदार डस्टबीन नहीं रखकर कचरे को नाली में फेंक रहे थे। जिसकी शिकायत मिलने पर आज कार्यवाही की गई। वहीं लाखे नगर चौक से लिली चौक तक 12 दुकानदारो द्वारा डस्टबीन नहीं रखने पर 5000 रूपए का जुर्माना किया गया।

यह भी देखें : 

पानी पाउच पर बड़ी कार्यवाही…अलग-अलग जगहों से 600 बोरी जप्त…निगम आयुक्त ने दिये निर्देश…जारी रखे कार्यवाही…

Back to top button
close