छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: फर्जी नक्सली बनकर सरपंचों से अवैध वसूली…6 युवक गिरफ्तार…

गरियाबंद। जिले के कई गांव के सरपंच को नक्सली बनकर धमकी देने वाले 6 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें एक नाबालिग लड़का भी शामिल है। शिकायत मिलने के बाद जांच कर रही गरियाबंद पुलिस ने जंगल में घेराबंदी कर आरोपियों को दबोचा है।

जडज़ड़ा गांव के सरपंच ने नक्सली द्वारा 1.5 लाख रुपए की अवैध वसूली करने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही थी। इस बीच मुखबिर से जंगल में नक्सली मूवमेंट की सूचना मिली।



पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर जंगल में छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने एक नाबालिग समेत 6 युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से वाकी-टॉकी समेत अन्य सामान बरामद किए हैं।
WP-GROUP

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने नक्सली धमकी देकर गांव के सरपंचों से अवैध वसूली करने का काम कर रहे थे। कई सरपंचों को धमकी देकर रुपयों की उगाही कर चुके हैं। फिलहाल पूछताछ पूरी होने के बाद पुलिस मामले का खुलासा करेगी।

यह भी देखें : 

BIG BREAKING छत्तीसगढ़ : नगरीय निकाय चुनाव के लिये कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति घोषित…सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम…12 कैबिनेट मंत्री सहित 35 सदस्य शामिल…देखें पूरी सूची…

Back to top button
close