छत्तीसगढ़वायरल

छत्तीसगढ़: रात में एक साथ पढ़ाई कर रहीं 2 छात्राओं ने खाया जहर…चंद घंटे में दोनों की मौत से सदमे में 2 परिवार…

अम्बिकारपुर। दो बालिकाएं मंगलवार की रात एक साथ पढ़ाई कर रहीं थीं। अचानक दोनों ने किसी बात को लेकर जहर सेवन कर लिया। देर रात दोनों को इलाज के लिए उदयपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यहां एक बालिका की मौत हो गई। वहीं दूसरी को बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई। बालिकाओं की मौत से दोनों परिवारों में मातम पसर गया है।



सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम साल्ही निवासी 12 वर्षीय रवीना पोर्ते पिता बृजमोहन पोर्ते अपनी बुआ के घर ग्राम मुडगांव में रहकर 6वीं कक्षा में पढ़ाई करती थी। प्रति दिन रात में रवीना पड़ोस में रहने वाली 8 वर्षीय छात्रा संध्या के साथ अपनी बुआ के घर में रहकर पढ़ाई करती थी।

मंगलवार की रात रवीना खाना खाने के बाद संध्या के साथ पढ़ाई कर रही थी। इस दौरान परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने कमरे में सो रहे थे। रात 11 बजे रवीना अपनी बुआ के पास पहुंची और उल्टी करने लगी। बुआ उठी और रवीना से पूछने लगी की क्या हुआ। तब तक रवीना बेहोश हो गई।
WP-GROUP

इस दौरान परिवार के सभी सदस्यों की नींद खुल गई। इसके बाद वे पढ़ाई कर रहे कमरे में गए तो उनके होश उड़ गए। यहां संध्या भी बेहोश पड़ी थी। उन्होंने देखा तो पास में कीटनाशक की शीशी पड़ी थी। फिर उन्हें ये समझते देर नहीं लगी कि दोनों ने कीटनाशक का सेवन कर लिया है।

परिजन ने पड़ोसियों की मदद से दोनों बालिकाओं को इलाज के लिए उदयपुर अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान संध्या की मौत हो गई। वहीं रवीना की स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया।

यहां इलाज के दौरान रवीना की भी मौत हो गई। दोनों बालिकाओं की मौत से परिजनों का जहां रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में भी मातम पसरा हुआ है।

यह भी देखें : 

BIG BREAKING: साध्वी प्रज्ञा पर एक्शन…रक्षा मंत्रालय की समिति से हटाया…गोडसे को बताया था देशभक्त…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471