
रायपुर : छत्तीसगढ़ में बुधवार को एनएसयूआई ने केंद्र सरकार के खिलाफ छात्रों के नाम प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के प्रदेश मंत्री शुभम जायसवाल ने जमकर हमला बोला है। शुभम ने कहा कि एनएसयूआई छात्रों के नाम पर राजनीतिक रोटी सेंकना बंद करें। महंगाई के नाम पर केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन छात्रों के नाम पर राजनीति चमकाने की रणनीति है।
शुभम ने कहा, एनएसयूआई अपने आप को छात्र हितैषी बताकर राजनीति करने के बजाए छात्र हित में राज्य में लगातार स्कूल और कॉलेजों की बढ़ती फीस को नियंत्रित करने चर्चा कर उचित समाधान निकालने का प्रयास करें।
शुभम का कहना है कि आज प्रदेश के सभी विद्यार्थी विश्विद्यालय की परिक्षा में व्यस्त हैं, ऐसे समय में छात्रों के आंदोलन के नाम पर राजनीति कर एनएसयूआई अपने आप को प्रदेश सरकार समर्थित घोषित करने, केंद्र सरकार की छवि धूमिल करने की कोशिश कर रही है।
शुभम जायसवाल ने एनएसयूआई को प्रदेश सरकार से छात्रों की पिछले वर्ष की छात्रवृत्ति देने की मांग करने की नसीहत दी है।